17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Impect: सौंदर्यकरण ने पकड़ी चाल, सुधरने लगी दशा

- पत्रिका के अभियान के बाद बनी सुखद स्थिति, सड़क सुधार व पानी निकासी के कार्य तेज

2 min read
Google source verification
Big Impect: सौंदर्यकरण ने पकड़ी चाल, सुधरने लगी दशा

Big Impect: सौंदर्यकरण ने पकड़ी चाल, सुधरने लगी दशा

रामदेवरा. लोकदेवता बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में दो वर्षों बाद विश्व विख्यात अंतरप्रांतीय मेले का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। ऐसे में रामदेवरा में सुविधाओं के विस्तार को लेकर पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान का आमजन के साथ अधिकारियों ने भी समर्थन किया और व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने का कार्य शुरू कर दिया है। पत्रिका के अभियान के सुखद परिणाम अब सामने आने लगे है। जिससे यहां आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण वर्ष 2020 व 2021 में मेले का आयोजन नहीं हुआ। ऐसे में इस वर्ष लाखों श्रद्धालुओं के रामदेवरा पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मेले में तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर हुई अधिकारियों की तीन बैठकों में भी कोई प्रगति नहीं होने पर पत्रिका की ओर से अभियान के रूप में लगातार समाचार प्रकाशित किए गए। जिस पर हरकत में आए अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्यों के शुरू होने पर स्थानीय बाशिंदोंं को राहत मिलेगी तो यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा।
समस्याओं का हो रहा समाधान
ग्राम पंचायत की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मेले से एक माह पूर्व व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जा रहा है और युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। रामदेवरा से लगते पैदल पदमार्गों का समतलीकरण कर झाडिय़ों की कटाई की जा रही है और रेत डालकर पदयात्रियों के चलने लायक मार्ग बनाया जा रहा है। साथ ही गांव के नखतबन्ना मंदिर के पास सड़क की सफाई करवाकर सीमेंट सड़क बनाई जा रही है। गली मोहल्लों में झाडिय़ों की कटाई, नाले नालियों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत व सफाई भी शुरू कर दी गई है। समाधि समिति की ओर से रामसरोवर के घाटों पर लोहे की चैन व रस्सियां लगाई जा रही है। घाट पर लगे टिनशेड में सीमेंट व कंकरीट बिछाई जा रही है। लंबी कतारों को देखते हुए टिनशेड के नीचे पंखे लगाए जा रहे है। समाधि परिसर के पास छह कतारों के लिए पाइप लगाकर बेहतर व्यवस्था की जा रही है।
मुहैैया करवाएंगे सुविधाएं
मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधा को लेकर ग्राम पंचायत पूरी तरह से मुस्तैद है। व्यवस्थाओंं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
- समंदरसिंह तंवर, सरपंच ग्राम पंचायत, रामदेवरा
ताकि मिले बेहतर सुविधा
मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए ग्राम पंचायत कोई कसर नहीं छोड़ रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओंं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो।
- चौथाराम भील, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत, रामदेवरा