
जैसलमेर पुलिस ने नशीले पदार्थ एमडीएमए की बरामदगी से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 92 लाख रुपए कीमत की एमडीएमए बरामद की है और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निकटतम निर्देशन में जिला विशेष टीम ने यह सफलता अर्जित की है। पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के तहत 92.50 ग्राम एमडीएमए बरामद कर आरोपी सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे जिला स्तरीय अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर प्रेमदान मय जाब्ता ने गश्त के दौरान सुरेश कुमार पुत्र सदराम विश्नोई, निवासी विरमानियों की ढाणी चैनपुरा, पुलिस थाना धोरीमन्नाश् जिला बाड़मेर के पास से 92.50 ग्राम एमडीएमए जब्त कर उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया गया। जिसकी अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 92 लाख रूपये हैं। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है। जिला विशेष टीम की ओर से एमडीएमए सीजर में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई करने वाली डीएसटी टीम में प्रभारी भीमराव सिंह, कांस्टेबल हजारसिंह, पदमसिंह, कैलाश, लीलगिरी, सुभाष, रमेश कुमार और पुलिस टीम में थानाधिकारी प्रेमदान, एएसआई धनाराम, कांस्टेबल जुगताराम, महेन्द्रसिंह, इन्द्राराम, महेन्द्र कुमार, अभिषेक व हेड कांस्टेबल चालक भागीरथ शामिल रहे।
Published on:
09 Jun 2025 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
