18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुदासरी ब्रीडिंग सेंटर में कृत्रिम प्रक्रिया से चूजे का जन्म

जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र स्थित सुदासरी गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में एक अंडे से कृत्रिम प्रक्रिया से चूजे का जन्म हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र स्थित सुदासरी गोडावण ब्रीडिंग सेंटर में एक अंडे से कृत्रिम प्रक्रिया से चूजे का जन्म हुआ है। ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोडावण) संरक्षण परियोजना के तहत मादा गोडावण रीवा के अंडे से चूजा बाहर आया है। डीएनपी जैसलमेर के डीएफओ बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि गत 9 मार्च को ब्रीडिंग सेंटर में गोडावण के अंडे से नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। बताया जाता है कि यह नर पक्षी लियो और मादा रीवा की मेटिंग के बाद हासिल किया गया। सेंटर के वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक इस प्रक्रिया को पूरा किया। इसके साथ सुदासरी व रामदेवरा स्थित ब्रीडिंग सेंटरों में गोडावण की कुल संख्या एक बार फिर 45 हो गई है। इन सेंटरों में गोडावण के अंडों को वैज्ञानिक प्रक्रिया से सेज कर उनसे चूजे निकलवाने का काम किया जाता है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले ब्रीडिंग सेंटर में एक मादा गोडावण की मौत हो गई थी।