18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द सामने आएगी जैसलमेर की ‘लाल डायरी’: भाजपा

- भाजपा नेताओं ने की पत्रकार वार्ता

less than 1 minute read
Google source verification
जल्द सामने आएगी जैसलमेर की ‘लाल डायरी’: भाजपा

जल्द सामने आएगी जैसलमेर की ‘लाल डायरी’: भाजपा

जैसलमेर. भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आईदानसिंह भाटी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में जैसलमेर जिले में जनप्रतिनिधि और अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मोहनगढ़ क्षेत्र में 27 हजार बीघा जमीन मिलीभगत से फर्जी डिग्री के माध्यम से हड़प ली गई है। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में नेताओं व अफसरों के काले कारनामों की लाल डायरी जल्द सामने आएगी। भाटी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आगामी दिनों में हजारों लोगों को साथ लेकर जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। भाटी ने कहा कि जैसलमेर में निचले स्तर के अधिकारियों को वरिष्ठ पदों पर बैठा कर खुली लूट का अधिकार दिया हुआ है। कांग्रेस संगठन इस पर चूं तक नहीं करता। आईदानसिंह ने कहा कि कांग्रेस की ओर से केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है जबकि कांग्रेस के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में राजस्थान महिला अत्याचार के मामले में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे प्रधानमंत्री की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है जिसने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया हैै। भाजपा के जिला महामंत्री सुशील व्यास ने कहा कि मणिपुर की समस्या कांग्रेस की देन है। मोदी सरकार ने वहां अफीम की खेती पर रोक लगाई, जिससे उपद्रवी तत्व भडक़ गए हैं। महामंत्री सवाईसिंह गोगली ने इस अवसर पर बताया कि जिले के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। आगामी 12 तारीख को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। 1 अगस्त को जयपुर में भाजपा सचिवालय का घेराव करेगी, जिसमें जैसलमेर से बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिलामंत्री मदनसिंह राजमथाई ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान को अपराध का गढ़ बना दिया है।