13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लैक किंग कोबरा सांप ने फैलाई दहशत

तापमान बढ़ने के साथ-साथ सरीसृप वर्ग प्रजाति के जीव अपने अपने बिलों से बाहर निकल कर भोजन पानी की तलाश में रहवासी क्षेत्रों में घूमने लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

तापमान बढ़ने के साथ-साथ सरीसृप वर्ग प्रजाति के जीव अपने अपने बिलों से बाहर निकल कर भोजन पानी की तलाश में रहवासी क्षेत्रों में घूमने लगे हैं। ऐसे में आए दिन किंग कोबरा प्रजाति के सांप घरों के आसपास निकल रहे हैं। बुधवार रात रेलवे स्टेशन के रावना राजपूत धर्मशाला के आसपास रहवासी घर में एक 6 फीट लंबा किंग कोबरा सांप निकलने से घर वालों की जान सांसत में आ गई। ऐसे में वहां पर सांप का रेस्कूए करने वाले मुरली वैष्णव को बुलवाया गया करीब आधे घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांप को सुरक्षित रूप से घर से पड़कर उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू करने वाले मुरलीदास ने बताया कि भोजन की तलाश में सांप घरों की तरफ आ रहे हैं। ऐसे मैं उन्हें मारना नहीं चाहिए सांप पकड़ने वालों को सूचना देकर इसे सुरक्षित रूप से जंगलों में छोड़ने के लिए मदद करनी चाहिए। पिछले एक सप्ताह में अभी तक करीब 20 से अधिक सांप निकल चुके हैं। लोगों को भी अपने घर व सुनसान स्थान पर अंधेरे में सुरक्षित रूप से ध्यान रखकर चलना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की कोई अपनी वारदात नहीं हो।