
पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के दूसरे दिन भी रविवार को जैसलमेर में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर ब्लैक आउट रखे जाने की घोषणा की है। प्रशासन ने रविवार शाम 7.30 से सोमवार सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट घोषित किया है। अतिरिक्त कलक्टर परसराम सैनी ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी लोगों से अपने घरों व आसपास की लाइटों को बंद रखने की अपील की गई है। इसी तरह से जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि उन्हें अपने घरों के आसपास कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे छुए नहीं बल्कि दूर रहें। उसकी फोटो-वीडियो नहीं बनाएं और तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस बीच रविवार को पुलिस ने ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लागू होने की जानकारी लोगों को दी। पुलिस कोतवाल प्रेमदान रतनू ने इस संबंध में आम घोषणा करते हुए बताया कि ड्रोन उड़ाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है और जो भी इस आदेश की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
11 May 2025 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
