
नींद की झपकी आने से डिवाइडर से टकराई बोलेरो, चालक की मौत
लाठी. गांव में मदरसे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर चालक को झपकी आ जाने से एक बोलेरो डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पत्थरों में जाकर फस गई। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो जने घायल हो गए। शनिवार की देर रात करीब दो बजे एक बोलेरो में सवार तीन दोस्त जैसलमेर से पोकरण की तरफ जा रहे थे। इस दौरान मदरसे के पास चालक को झपकी आ जाने से बोलेरो असंतुलित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पानी के नालों के ऊपर से होते हुए सड़क किनारे पत्थरों में जाकर फंस गई। जिससे बोलेरो चालक बाड़मेर जिलांतर्गत गुड़ामालानी थानाक्षेत्र के पादरूड़ी निवासी दोलाराम पुत्र पूराराम जाट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार प्रकाश पुत्र ताजाराम व मानाराम पुत्र नींबाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी के पत्थरों से टकराने से हुई आवाज से पास ही घरों में सो रहे जमालखां, आदमखां सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे युवक के शव व अन्य दोनों घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पोकरण अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनराम विश्रोई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
07 Dec 2020 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
