
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के चलते आमजन में भय का माहौल है। गुरुवार रात भी धमाकों की आवाज के साथ आसमान में लाल रंग की रोशनी नजर आई थी। इसके बाद शुक्रवार को कई जगहों पर बमनुमा वस्तुएं मिली है। गौरतलब है कि सरहदी जिलों में दो-तीन दिनों से धमाकों की आवाजें बढ़ती जा रही है। साथ ही क्षेत्र में बमनुमा वस्तुएं भी मिलने लगी है। पोकरण कस्बे के निकटवर्ती बीलिया गांव के पास कारतूस मिले है। पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के बीलिया गांव में स्थित हेडवक्र्स परिसर में एक जिंदा कारतूस मिला है, वहीं पास ही स्थित एक बस्ती में 2 मृत कारतूस पाए गए है। एक बमनुमा वस्तु भी मिली है। सूचना पर थानाधिकारी छत्तरसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सेना के जवान भी यहां आए, जिन्होंने वस्तुओं की जांच की। इन वस्तुओं को जब्त किया गया। इसी तरह शनिवार को तडक़े करीब 4 बजे क्षेत्र के जैमला गांव के पास रणजीतपुरा में एक बमनुमा वस्तु तेज धमाके के साथ गिरी। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर भणियाणा व सांकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और सेना के जवानों की मदद से उसे अपने कब्जे में लिया गया।
कस्बे में शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज आवाज के साथ धमाके सुनाई दिए। चार से पांच बार हुए धमाकों से एकबारगी लोग सहम गए। लोगों में भय का माहौल हो गया। इस दौरान पुलिस भी अलर्ट हो गई। लोगों ने इधर उधर फोन कर जानकारी ली, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
भणियाणा उपखंड क्षेत्र के तेलीवाड़ा व माड़वा गांवों की सरहद में स्थित नाडी में शनिवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तेज धमाके साथ एक बमनुमा वस्तु गिरी। जिससे यहां गड्ढ़ा हो गया। सूचना पर आस पड़ौस से ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने यहां पहुंचकर मौका मुआयना किया। साथ ही मौके पर पुलिसकर्मी तैनात कर सेना को सूचना दी। इसी प्रकार पोकरण के निकटवर्ती फलोदी जिले के ढढु व उग्रास में भी ऐसे ही बमनुमा वस्तुएं गिरी है। जिनकी फलोदी पुलिस जांच कर रही है।
Published on:
10 May 2025 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
