
पोकरण से रामदेवरा तक वाया कैलाश टेकरी और भैरव राक्षस गुफा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन को केन्द्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब पोकरण के विकास और पर्यटन के लिए नई शुरुआत होने की उम्मीद जगी है। वर्षों से लंबित इस मांग की पूर्ति से नगरवासियों और पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि अब तक पोकरण रेलवे स्टेशन पर इंजिन बदलने की प्रक्रिया के कारण ट्रेनें 20-30 मिनट तक रुकती थीं। यही कारण रहा कि कई लंबी दूरी की ट्रेनें पोकरण से होकर नहीं गुजरती थीं। नई लाइन से यह तकनीकी बाधा खत्म हो जाएगी और सभी ट्रेनों का सीधा संचालन संभव हो सकेगा, वहीं यह लाइन रामदेवरा से गोमट के बीच यात्रा को सरल बनाएगी और पोकरण को पर्यटन मानचित्र पर उभारने में सहायक बन सकेगी।
नई व्यवस्था से जोधपुर से आने वाली सभी ट्रेनें रामदेवरा होते हुए पोकरण तक आएंगी और जैसलमेर के लिए आगे बढ़ेंगी। इससे न केवल पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, बल्कि पोकरण के आम नागरिकों को भी आवागमन में सहजता मिलेगी। इसके अलावा अब तक ट्रेनें पोकरण में न रुकने से पर्यटक सीधे जैसलमेर निकल जाते थे। लेकिन अब रेल ठहराव के साथ वे पोकरण के ऐतिहासिक स्थलों- फोर्ट, मंदिरों, संग्रहालयों और परमाणु परीक्षण स्थल जैसी विरासतों को देखने आएंगे। इससे होटल, रेस्टोरेंट और लोकल बाजार को भी लाभ मिलेगा। होटल व्यवसायी विरेन्द्र मेवाड़ा बताते हैं कि अब पर्यटक सीधे पोकरण आएंगे, जिससे हमारे होटल व्यवसाय को बड़ी मजबूती मिलेगी। इसी तरह स्थानीय निवासी मेघसिंह जैमला के अनुसार पोकरण का भविष्य अब पर्यटन नगरी जैसा दिख रहा है। हर रेल के ठहराव से यहां रौनक बढ़ेगी।
Published on:
18 Apr 2025 11:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
