25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रॉडगेज रेलवे लाइन: अब हर ट्रेन का हो सकेगा पोकरण में ठहराव

पोकरण से रामदेवरा तक वाया कैलाश टेकरी और भैरव राक्षस गुफा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन को केन्द्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब पोकरण के विकास और पर्यटन के लिए नई शुरुआत होने की उम्मीद जगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

पोकरण से रामदेवरा तक वाया कैलाश टेकरी और भैरव राक्षस गुफा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन को केन्द्र सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद अब पोकरण के विकास और पर्यटन के लिए नई शुरुआत होने की उम्मीद जगी है। वर्षों से लंबित इस मांग की पूर्ति से नगरवासियों और पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि अब तक पोकरण रेलवे स्टेशन पर इंजिन बदलने की प्रक्रिया के कारण ट्रेनें 20-30 मिनट तक रुकती थीं। यही कारण रहा कि कई लंबी दूरी की ट्रेनें पोकरण से होकर नहीं गुजरती थीं। नई लाइन से यह तकनीकी बाधा खत्म हो जाएगी और सभी ट्रेनों का सीधा संचालन संभव हो सकेगा, वहीं यह लाइन रामदेवरा से गोमट के बीच यात्रा को सरल बनाएगी और पोकरण को पर्यटन मानचित्र पर उभारने में सहायक बन सकेगी।

हर रेल का ठहराव, हर यात्री को सुविधा

नई व्यवस्था से जोधपुर से आने वाली सभी ट्रेनें रामदेवरा होते हुए पोकरण तक आएंगी और जैसलमेर के लिए आगे बढ़ेंगी। इससे न केवल पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, बल्कि पोकरण के आम नागरिकों को भी आवागमन में सहजता मिलेगी। इसके अलावा अब तक ट्रेनें पोकरण में न रुकने से पर्यटक सीधे जैसलमेर निकल जाते थे। लेकिन अब रेल ठहराव के साथ वे पोकरण के ऐतिहासिक स्थलों- फोर्ट, मंदिरों, संग्रहालयों और परमाणु परीक्षण स्थल जैसी विरासतों को देखने आएंगे। इससे होटल, रेस्टोरेंट और लोकल बाजार को भी लाभ मिलेगा। होटल व्यवसायी विरेन्द्र मेवाड़ा बताते हैं कि अब पर्यटक सीधे पोकरण आएंगे, जिससे हमारे होटल व्यवसाय को बड़ी मजबूती मिलेगी। इसी तरह स्थानीय निवासी मेघसिंह जैमला के अनुसार पोकरण का भविष्य अब पर्यटन नगरी जैसा दिख रहा है। हर रेल के ठहराव से यहां रौनक बढ़ेगी।