19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुलाल-रंगों से महकी सरहद, जैसलमेर में बीएसएफ जवानों ने मनाई खुशियों की होली

Happy Holi 2025: पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने होली का पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया।

2 min read
Google source verification
bsf holi

Happy Holi 2025: जैसलमेर। पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने होली का पर्व पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया। देश की रक्षा में तैनात ये जवान भले ही अपने परिवारों से दूर थे, लेकिन साथी जवानों के साथ मिलकर उन्होंने रंग-गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा कीं।

सीमा सुरक्षा बल नॉर्थ के उप महानिरीक्षक योगेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि सीमा पर तैनात जवान हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं। चाहे वह आम दिन हो या फिर त्योहार का दिन। सुरक्षा प्रहरियों ने रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति के गीतों पर नृत्य कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। किसी ने गुलाल से साथी के चेहरे को रंग दिया, तो किसी ने मिठाइयों से होली की मिठास घोल दी।

सुरक्षा प्रहरियों ने बताया कि भले ही वे अपने घर-परिवार से मीलों दूर हैं, लेकिन साथियों के साथ मनाई गई यह होली उन्हें घर जैसी अनुभूति दे रही है। उनके लिए यह केवल त्योहार नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ अपनापन बांटने और मानसिक सुकून पाने का भी अवसर है।

सीसुब के अधिकारियों का भी मानना है कि सुरक्षा प्रहरियों की यह खुशी और उत्साह उनके मनोबल को मजबूत करता है, साथ ही देश की सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी को और अधिक सशक्त बनाता है। उधर, सीमा पर महकी इस गुलाल भरी होली ने जवानों को परिवार से दूर होने की टीस भी भुला दी और उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।