19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस संचालकों को कहा- विवाद का करें निपटारा, पुलिस वृत्ताधिकारी ने ली बस संचालकों की बैठक

पोकरण क्षेत्र में संचालित निजी बसों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस वृताधिकारी ने बुधवार को क्षेत्र के बस संचालकों की बैठक ली।

2 min read
Google source verification
jsm news

पोकरण क्षेत्र में संचालित निजी बसों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुलिस वृताधिकारी ने बुधवार को क्षेत्र के बस संचालकों की बैठक ली। इसके साथ ही विवाद के निपटारे के लिए पाबंद किया। गौरतलब है कि क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर निजी बस संचालकों के बीच रूट व समय को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के गत 4 मार्च को 'पोकरण में निजी बस संचालकों के बीच रूट विवाद, यात्रियों को हो रही परेशानी' शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिस पर हरकत में आए पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए कुछ बसों को जब्त भी किया गया था। बुधवार को कस्बे के पुलिस वृताधिकारी कार्यालय परिसर में बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई। पुलिस उपाधीक्षक भवानीसिंह राठौड़ ने क्षेत्र के बस संचालकों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। बज्जू से भुज चलने वाली दो निजी के संचालन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने दोनों बस संचालकों को आपस में बैठाकर मामले का निपटारा करने की बात कही। जिस पर बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष खुमाणसिंह कर्णोत ने चार दिन में मामले का समाधान करने का भरोसा दिलाया। इसी तरह उन्होंने बताया कि फलसूंड-जोधपुर मार्ग पर भी बसों के संचालन के समय को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों बस संचालकों को बिठाकर उनके बीच में बस संचालन के समय की सहमति बनाएगी और लिखित में समझोता किया गया।

इन विषयों पर भी चर्चा

पुलिस वृताधिकारी राठौड़ के सानिध्य में आयोजित बैठक में जैसलमेर रोड पर खटीक धर्मशाला के सामने अस्थायी बस स्टैंड के कारण हो रही अव्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के बाधित होने को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि एक साथ कई बसें आकर खड़ी हो जाती है। उसके आसपास क्षेत्र में टैक्सियां व हाथ ठेले खड़े हो जाने की स्थिति में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने सभी बस संचालकों को बस स्टैंड अन्यंत्र स्थानांतरित करने के लिए आग्रह किया। जिस पर उन्होंने 15 दिन में बस स्टैंड को स्थानांतरित करने का भरोसा दिलाया। वृताधिकारी राठौड़ ने बस संचालकों से आम रास्ते पर मनमर्जी से बसें खड़ी नहीं करने एवं यातायात व्यवस्था को बाधित नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बस संचालकों एवं वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।