
रोशन हुआ बस स्टैंड व मुख्य मार्ग, रोड लाइटों को किया ठीक
पोकरण. कस्बे के केन्द्रीय बस स्टैंड व मुख्य मार्ग पर बंद पड़ी रोड लाइटों को बुधवार को नगरपालिका की ओर से ठीक कर चालू किया गया। जिससे राहगीरों, वाहन चालकों के साथ जातरुओं ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि केन्द्रीय बस स्टैंड में लगी हाइमास्ट लाइट के साथ रोड लाइटें लगी हुई है। इसके अलावा फलसूंड तिराहे से मदरसे तक डिवाइडर पर रोड लाइटें लगी हुई है। बस स्टैंड की सभी लाइटें बंद होने के कारण यहां रात होते ही अंधेरे का साम्राज्य पसर जाता था। साथ ही मुख्य मार्ग की कई रोड लाइटें भी बंद होने के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। इसके अलावा इन दिनों बाबा रामदेव के मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पदयात्री यहां से गुजर रहे है, जो रात के समय मुख्य मार्ग के किनारे, बस स्टैंड में विश्राम भी करते है, लेकिन अंधेरे के कारण वे यहां नहीं रुक पाते। जिससे उन्हें परेशानी से रूबरू होना पड़ रहा था। इसी को लेकर राजस्थान पत्रिका के बुधवार के अंक में 'बस स्टैंड हो या मुख्य सड़क मार्ग सब जगह पसरा अंधेराÓ शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। जिस पर हरकत में आए नगरपालिका प्रशासन की ओर से बुधवार को ही कार्रवाई करते हुए सभी लाइटों को ठीक किया गया। कार्मिकों ने एक-एक लाइट को चैक किया और विद्युत तारों को ठीक कर सभी लाइटें चालू की गई। जिसके बाद रात होते ही बस स्टैंड व मुख्य मार्ग रोशनी से नहा उठे। लाइटें चालू होने से राहगीरों, वाहन चालकों के साथ श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।
Published on:
13 Sept 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
