
पोकरण कस्बे में अस्थायी बस स्टैंडों से हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस की ओर से सडक़ों से सभी बस स्टैंड हटा दिए गए है। अब बसें रावणा राजपूत समाज की जमीन से संचालित हो रही है। साथ ही मुख्य सडक़ों पर खड़ी सवारियों को भी नहीं लेने दिया जा रहा है। गौरतलब है कि कस्बे में मुख्य सडक़ मार्गों पर स्थित तीन अस्थायी बस स्टैंड बने हुए थे। यहां से दिनभर निजी व रोडवेज बसें संचालित होती थी। इसके साथ ही इन बसों के आसपास हाथ ठेला संचालकों एवं टैक्सी चालकों की भीड़ के कारण आए दिन यातायात व्यवस्था लडखड़़ा जाती थी। साथ ही आए दिन जाम लग जाता था। जिसको लेकर कई बार राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित किए गए। गत माह पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने बस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें सडक़ों से अस्थायी बस स्टैंड हटाने और मुख्य सडक़ों पर बसें खड़ी नहीं करने एवं सवारियां लेने के लिए नहीं रुकने के लिए पाबंद किया था। इसी के अंतर्गत सोमवार को पुलिस की ओर से सख्ती करते हुए मुख्य सडक़ मार्गों पर स्थित सभी अस्थायी बस स्टैंड हटाए गए। साथ ही बस संचालकों को बसों को सडक़ों पर खड़ी नहीं करने एवं सडक़ों से सवारियां नहीं लेने के लिए पाबंद किया गया।
पुलिस की ओर से की गई सख्ती के बाद सोमवार को असमंजस की स्थिति रही। कुछ निजी बसें अंबेडकर सर्किल से स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग के किनारे भूमि पर बनाए गए बस स्टैंड से संचालित हुई तो अन्य बसें रावणा राजपूत समाज की भूमि पर स्थित सांकड़ा ग्रामीण बस स्टैंड से संचालित हुई। दोपहर तक असमंजस की स्थिति रही। सोमवार को दोपहर बाद एवं मंगलवार को सुबह सभी निजी व रोडवेज बसें रावणा राजपूत समाज के ग्रामीण बस स्टैंड से संचालित हुई। साथ ही सभी बस संचालकों से यहीं से बसें संचालित करने का निर्णय लिया।
वृताधिकारी राठौड़ के निर्देशानुसार यातायात पुलिस प्रभारी सवाईसिंह तंवर के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मंगलवार को दूसरे दिन भी पूरी तरह से सख्त नजर आए। उनकी ओर से जोधपुर रोड फलसूंड तिराहे से जैसलमेर रोड मदरसे तक अलग-अलग पुलिसकर्मी तैनात किए गए, ताकि कोई भी बस बीच रास्ते में नहीं रुके और सवारियां नहीं ले। जिससे यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े और जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो।
Published on:
08 Apr 2025 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
