
नौ दिनों से काम-धंधे बंद: दुकानदारों ने प्रशासन और विधायक से लगाई थी गुहार
जैसलमेर. शहर का सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा आगामी रविवार से खुल जाएगा। यहां स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में ठहराए गए प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आसपास के क्षेत्र को गत नौ दिनों से बंद करवाया गया था। इससे परेशान दुकानदारों व ठेले वालों आदि की गुहार पर प्रशासन ने यहां रह रहे शेष आठ प्रवासियों को बाड़मेर मार्ग स्थित माहेश्वरी हवेली में शिफ्ट करने की शनिवार को कार्रवाई की। शनिवार को दिन में यहां व्यवसाय करने वाले कई दुकानदार स्थानीय विधायक रूपाराम धणदे से मिले थे और उनके सामने अपनी पीड़ा का इजहार किया। उन्होंने जिला कलक्टर से बातचीत की तथा उनकी समस्या के समाधान का अनुरोध किया। जिसके बाद प्रशासन ने १०८ एम्बुलेंस के जरिए रुके हुए आठ प्रवासियों को माहेश्वरी हवेली भेजा तथा पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज करवाया। शाम को जिला कलक्टर नमित मेहता स्वयं स्थितियों का जायजा लेने हनुमान चौराहा पहुंचे। जिला परिषद सीइओ ओमप्रकाश और सीएमएचओ डॉ. बीके बारूपाल उनके साथ थे। गत शुक्रवार को हनुमान चौराहा क्षेत्र के परेशान दुकानदार जिला कलक्टर से भी मिले थे।
बंद व्यवसाय से आर्थिक संकट
माहेश्वरी सेवा सदन में रुके हुए प्रवासियों के गत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हनुमान चौराहा क्षेत्र की करीब दो सौ दुकानें बंद करवा दी गई। ऐसे ही करीब एक सौ फल-सब्जी, कपड़े आदि के ठेले और रेहड़ी वाले, मोची का काम करने वालों आदि का भी काम ठप हो गया। इस वजह से इनसे जुड़े परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो गया। चौराहे पर टी स्टॉल चलाने वाले सांगाराम चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ढाई माह से अधिक समय तक सभी लोग घर बैठने के लिए मजबूर थे। गत दिनों अनलॉक-१ लागू करने से धीरे-धीरे काम-धंधे पटरी पर लौटे ही थे कि, माहेश्वरी सेवा सदन में रुके हुए प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरा क्षेत्र बंद करवा दिया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को यहां रुके हुए तीन और प्रवासी पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह आशंका गहरा गई कि क्षेत्र में आगामी दिनों में भी कफ्र्यू लागू रहेगा। इससे प्रभावित दुकानदारों में और घबराहट फैल गई।
विधायक से मिले दुकानदार
कोरोना पॉजिटिव आने से व्यवसाय बंदी का दंश झेल रहे हनुमान चौराहा क्षेत्र के दुकानदार शनिवार को आज खुलने के आसार जिला कलक्टर नमित मेहता ने पत्रिका को बताया कि हनुमान चौराहा स्थित सेवा सदन से प्रवासियों को शिफ्ट करवाया गया है। शनिवार रात्रि को एक बार फिर इस पूरे स्थान को सेनिटाइज करवाया जाएगा। रविवार को इस क्षेत्र के बाजार को खुलवा दिया जाएगा। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सकेगी। मेहता ने बताया कि यहां जो पॉजिटिव पाए गए हैं, वे धीरे धीरे नेगेटिव हो रहे हैं और सबका स्वास्थ्य अच्छा है।
Published on:
27 Jun 2020 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
