21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरपंच और वार्ड पंच के लिए उप चुनाव 26 मई को

जैसलमेर जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर 26 मई को उप चुनाव होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर जिले की पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर 26 मई को उप चुनाव होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जून 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक रिक्त हुए पदों को भरने के लिए यह प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। निर्वाचन की अधिसूचना 9 मई को जारी होगी। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि उप चुनावों की तैयारी के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर उनके प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। इनमें चुनाव संचालन, मतदान दल, मतगणना दल, प्रशिक्षण, यातायात, मतदाता सूची, मतपत्र मुद्रण, ईवीएम, चुनाव भंडार, सामान्य व्यवस्था, न्याय एवं कानून व्यवस्था, भुगतान दल और सांख्यिकी प्रकोष्ठ शामिल हैं।

प्रत्येक प्रकोष्ठ प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन कार्ययोजना बनाएं, कार्यों की समीक्षा करें और प्रगति की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपें।

इन ग्राम पंचायतों में होंगे उप चुनाव

सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत छतांगढ़, फतेहगढ़ की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ और सांकड़ा की ग्राम पंचायत सनावड़ा में उप चुनाव होंगे।

वार्ड पंच के लिए पंचायत समिति जैसलमेर की झाबरा, मोहनगढ़ की मण्डाउ, सम की कनोई, फतेहगढ़ की मोढ़ा, नाचना की आसकंद्रा और सांकड़ा की भादरिया ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा

9 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। 14 मई को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 15 मई को नाम पत्रों की संवीक्षा और दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा। इसके तुरंत बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन और प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी।.मतदान 26 मई को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद संबंधित पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना की जाएगी।