
केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदेव ने नव वर्ष का लिया ऐसा संकल्प,जानिए पूरी खबर
जैसलमेर. जिले के पहले केबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद तथा जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने नए साल के पूर्व दिवस आमजन को तत्परता से राहत पहुंचाने के लिए संकल्प जताया है। दोनों नेताओं ने स्थानीय जैसल क्लब में राजस्थान पत्रिका से खास बातचीत में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि वे 18 साल से सक्रिय राजनीति में हैं। उन्हें प्रत्येक गांव, ढाणी और शहर की समस्याओं का भली भांति ज्ञान है। वे मंत्री बनने के बावजूद जैसलमेर जिले के लोगों के साथ सतत सम्पर्क कायम रखेंगे। सालेह मोहम्मद के पास अभाव अभियोग विभाग का भी जिम्मा है, उन्होंने कहा कि नई तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों की प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण करवाएंगे। जनता ने ताकत दी है, उसका इस्तेमाल जनता की भलाई में ही करेंगे। मोहम्मद ने कहा कि जिले में पिछले दो साल से अकाल और सूखा का संकट विद्यमान है। गत सरकार ने यहां न तो गो शिविर शुरू किए और न ही चारा डिपो की स्थापना की। इसके अलावा लोगों को पीने का पानी पहुंचाने तथा रोजगार के मोर्चे पर भी काम नहीं किया। उनकी पहली प्राथमिकता इन चारों कार्यों को पूरा करने की होगी। उन्होंने कहा कि नए सिरे से सारे कार्य पूरे करने हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा राहत मंत्री से प्रदेश भर की गिरदावरी रिपोर्ट मंगवाकर राहत गतिविधियों के संबंध में तेजी से कार्य करने को कहा है। जैसलमेर के पर्यटन महत्व को रेखांकित करते हुए केबिनेट मंत्री ने कहा कि यहां आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों को संपूर्ण सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकता होगी। सालेह मोहम्मद ने कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। वे इसका निर्वहन करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।
‘जनता का राज आया है, यह अहसास करवाएंगे’
जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि एक-एक दिन काम करते हुए आमजन को यह अहसास करवाएंगे कि जनता का राज आ गया है।पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जिले में वंचित लोगों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की जो परियोजनाएं शुरू की थी, पिछली सरकार ने उन पर बहुत कम काम किया। यहां का पेयजल सिस्टम बिगाडकऱ रख दिया गया है। दो महीनों बाद जैसलमेर में गर्मी का मौसम आ जाएगा। जबकि वर्तमान में मैटेरियल प्रबंधन नहीं है, ट्यूबवेल खराब पड़े हैं। वाहवाही लेने के लिए विद्युत तार तो खींच दिए गए, लेकिन उनकी गुणवत्ता षून्य है। पूरे सिस्टम में नाकारापन है, लेकिन हम इसे लेकर रोते नहीं रहेंगे। उन्होंने रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा करवाने के साथ ही जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में अन्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण का इरादा जाहिर किया। धनदेव ने कहा कि जैसलमेर शहर में रोजाना जलापूर्ति की जा सकती है, लेकिन वर्तमान में यहां कई कारणों से पेयजल की किल्लत के हालात है। ऐसे ही सफाईव्यवस्था तथा सीवरेज प्रणाली विफल हो चुकी है। जिसके कारण जैसलमेर आने वाले सैलानियों के सामने शहर की गलत तस्वीर बन रही है, जिसमें सुधार लाएंगे। ऐसे ही जैसलमेर के सौन्दर्यकरण पर ध्यान दिया जाएगा ताकि यहां पर्यटन में और बढ़ोतरी हो। धनदेव ने सालेह मोहम्मद के साथ मिलकर काम करने की भी बात कही।
Published on:
01 Jan 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
