
पवन उर्जा संयंत्रों से केबल चोरी, वारदात की गुत्थी सुलझी
जैसलमेर. पुलिस ने पवन ऊर्जा संयंत्रों से केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि गत 13 अक्टूबर को देरावरसिंह पुत्र जेठमालसिंह निवासी दूजासर ने पुलिस थाना सम पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की थी कि सरहद दूजासर में विंड वल्र्ड कम्पनी के पवन संयंत्रों पर सुरक्षा का ठेका लिया हुआ है। गत 11 अक्टूबर की रात्रि में पवन उर्जा संयंत्र पर चोर लोकेशन पर जीओ काटकर गेट को तोड़कर भीतर लगी एल्युमिनियम की तार काटकर चुराकर ले गए सुबह गार्ड उक्त लोकेशन पर गया तो पता चला कि चोरों ने रात्रि में लोकेशन के गेट तोड़कर तार काटकर चुरा ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने साइबर सैल के सहयोग से आरोपी जबरसिंह पुत्र भैरूसिंह निवासी दुजासर, जैसलमेर, गेमरसिंह पुत्र दुर्गंिसह निवासी देवीसिंह का ढाणी तथा धनसिंह पुत्र मगसिंह निवासी देवीसिंह की ढाणी को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिस पर उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मामले में अनुसंधान अभी जारी है।
पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक प्रेम शंकर, दीपसिह, कांस्टेबल जोगाराम, लक्ष्मणराम, सचिन महला, बलराम, कमलेश कुमार, तथा साइबर सैल जैसलमेर से हजारसिंह व भीमरावसिंह शामिल थे।
छेड़छाड़ के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर. छेड़छाड़ के प्रकरण में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस संबंध में महिला पुलिस थाना में पीडि़ता के पति ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी पत्नी के साथ आरोपी रेवताराम ने मारपीट कर उसकी लज्जा भंग की। रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। गौरतलब है प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत के निर्देश पर महिला थानाधिकारी तेजकरण के नेतृत्व में टीम गठित कर टीम की ओर से तलाश कर आरोपी रेवताराम पुत्र उम्मेदाराम निवासी अमरसागर को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Published on:
22 Sept 2022 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
