14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: केबल चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफतार

-वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
केबल चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफतार

केबल चोरी की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफतार

जैसलमेर. फलसूंड पुलिस ने केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त किया है। गौरतलब है कि गत 18 अक्टूबर को मोहम्मद खां पुत्र मेहरदीन खां निवासी खानपुरा निवासी बलाड़ ने पुलिस थाना फलसूंड पर रिपोर्ट पेश की कि उसके नलकूप पर केबल लगी हुई थी, जो गत 17 अक्टूबर की रात में चोर चुराकर लेकर गया। वह सुबह नलकूप पर गया तो वहां पर विद्युत केबल नहीं थी। उसने इधर-उधर बहुत तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पोकरण वृत्ताधिकारी कैलाश विश्नोई के निर्देशन में फलसूंड थानाधिकारी गिरधरसिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई और तकनीकी साक्ष्यों का प्रयोग कर आरोपी नबाब खान पुत्र मोहम्मद निवासी भोम की ढाणी, फलौदी व मगे खान पुत्र सुहड़ खान निवासी गुंदाला, जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। मगे खान को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया तथा नबाब खान को पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया। प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त वाहनज जब्त किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल आसुराम, वीरसिंह, कांस्टेबल रामलाल, जोगाराम, भागीरथ तथा डीसीआरबी से कांस्टेबल हजारसिंह शामिल थे।