scriptऊंट तस्करी मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

ऊंट तस्करी मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

सांकड़ा पुलिस ने ऊंटों की तस्करी के प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरMay 19, 2025 / 09:09 pm

Deepak Vyas

सांकड़ा पुलिस ने ऊंटों की तस्करी के प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार के निर्देशन और वृताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में पुलिस टीमों को सघन गश्त व अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों पुलिस ने सांकड़ा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से मुंह और पैर बंधे 16 ऊंटों को बरामद किया था। मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। इसी मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी नब्बे खां उर्फ नवाब खां पुत्र जुम्मे खां निवासी नई गुड्डी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। प्रकरण में पशु क्रूरता, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और तस्करी से संबंधित धाराओं के तहत विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों और नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Jaisalmer / ऊंट तस्करी मामला, एक और आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो