
पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाले बाबा रामदेव के वार्षिक 640वे मेले के शुभारंभ से पूर्व सभी यात्री व्यवस्थाएं सुचारू रूप से यात्रियों को मेले के दौरान मिले, इसके लिए जरूरी है कि सभी विभाग समन्वित भाव से कार्य करें। कस्बे में शुक्रवार सुबह ग्राम पंचायत सभागार रामदेवरा में जोधपुर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में भादवा मेले की व्यवस्थाओं से जुड़ी बैठक में इन बिंदुओं पर मंथन हुआ। गौरतलब है कि बाबा रामदेवरा मेला आगामी भादवा शुक्ल पक्ष की द्वितीया 25 अगस्त से प्रांरभ होगा। मेला व्यवस्थाओं की अंतिम तैयारियों को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभासिंह ने मेला व्यवस्थाओ से जुडे विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियो एवं बाबा रामदेव मंदिर समिति के पदाधिकारियो के साथ बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संपूर्ण मेला व्यवस्थाओ को चाक-चोबंध बनाए रखने पर विशेष बल दिया। संभागीय आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियो को उन्हे सौंपी गई व्यवस्थाओं को पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता के साथ निभाने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा मेले के दौरान ग्राम पंचायत एवं मन्दिर समिति का विशेष दायित्व रहता है। इसलिए वे पूरे मेले में सफाई व्यवस्था को बेहतर ढंग से दुरुस्त रखे, वहीं रामसरोवर तालाब पर सुरक्षा एवं लाईट व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध करे, ताकि किसी अप्रिय घटना घटित न हो। उन्हाने पवित्र रामसरोवर तालाब पर महिलाओं के लिए टेंट एवं अन्य सुरक्षा के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मेले में आने वाले श्रद्वालुओ की आवागमन सुविधाओ को मध्यनजर रखते हुए क्षतिग्रस्त सडकों की तत्काल समय रहते आवश्यक मरम्मत करवाने की हिदायत दी। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बाबा रामसापीर की समाधि के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए स्वच्छ पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उन्होंने मेले में अधिकाधिक स्वास्थ्य चौकियां स्थापित करने एवं पर्याप्त एम्बूलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि मेलें के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहनों पर कड़ी निगरानी रखें। साथ ही उन्होंने वाहन चेकिंग व्यवस्था को सुदृढ बनाने पर जोर दिया। उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रखे।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम सैनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रश्मि रानी, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तंवर, बाबा रामदेव मेला समिति के पदाधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
01 Aug 2025 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
