18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लांट हेड के साथ मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज

प्लांट हेड के साथ मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज

2 min read
Google source verification
प्लांट हेड के साथ मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज

प्लांट हेड के साथ मारपीट व जानलेवा हमले का मामला दर्ज

पोकरण. क्षेत्र के धूड़सर गांव में स्थित सोलर प्लांट के हेड पर बुधवार शाम हुए हमले व मारपीट को लेकर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार महाराष्ट्र के नागपुर जिलांतर्गत गणराय हाईटस मनीषनगर निवासी हाल धूड़सर गांव में स्थित आरएसटीइपीएल सोलर प्लांट में कार्यरत इलेबकिल प्रमुख श्रीनिवास पुत्र लक्ष्मीनारायण ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि हमेशा की तरह बुधवार को वह तथा प्लांट के हेड प्रकाश कांबले कंपनी की गाड़ी से पोकरण आ रहे थे। शाम करीब साढ़े छह बजे धूड़सर गांव के पास पहुंचे तो पत्थर की चट्टान के पीछे छिपे 10-15 लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवाया और लाठियों से हमला कर दिया। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा प्रकाश कांबले को नीचे उतारकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की। आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और साइड में खड़े रहने की धमकी दी। मारपीट व हमले में प्रकाश कांबले के सिर पर गंभीर चोट लगी और अर्थबेहोशी की हालत में गिर गए। सभी आरोपियों के मुंह ढके हुए थे और पूर्व योजना के अनुसार हमला कर मारपीट की। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को ही धूड़सर निवासी पन्नेखां ने कंपनी के सुरक्षा प्रभारी फतेहसिंह को फोन पर धमकी दी थी। कंपनी की बस के आगे बबूल की झाडिय़ां भी डाली थी और कंपनी में काम नहीं देने व गेट पास नहीं देने की वजह से धमकियां दी थी। हमले व मारपीट के बाद सभी आरोपी गाड़ी के चालक हनुमानङ्क्षसह से चाबी छीनकर भाग गए। गंभीर घायल प्रकाश कांबले को पोकरण अस्पताल लाया गया और उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटनास्थल का किया मौका मुआयना
घटना के बाद बुधवार रात पुलिस थाने व अस्पताल में कंपनी के कर्मचारियों की भीड़ लग गई। देर रात रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। गुरुवार को थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्रोई के निर्देशन में पुलिस बल ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की।