मारपीट का मामला दर्ज
पोकरण. क्षेत्र के लाठी थानांतर्गत भादरिया गांव में दुकान में घुसकर मारपीट करने व सामान में तोडफ़ोड़ करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार भादरिया निवासी उम्मेदसिंह पुत्र नाथूसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 30 अप्रेल को वह अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान नरपतसिंह उसकी दुकान पर आया तथा दुकान में रखे सामान में तोडफ़ोड़ करने लगा। उसके मना करने पर मारपीट की। पूनमसिंह व लीलसिंह ने बीच बचाव कर छुड़ाया। नरपतसिंह को समझाकर यहां से रवाना किया। नरपतसिंह यहां से उसके घर गया और गाली गलौच करने लगा। इस दौरान पास ही सभाभवन में बैठे उसके पिता ने मना किया तो उनके साथ धक्का मुक्की की। लीलसिंह ने बीच बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पोकरण. क्षेत्र के लाठी थानांतर्गत भादरिया गांव में दुकान में घुसकर मारपीट करने व सामान में तोडफ़ोड़ करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार भादरिया निवासी उम्मेदसिंह पुत्र नाथूसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 30 अप्रेल को वह अपनी दुकान पर बैठा था। इस दौरान नरपतसिंह उसकी दुकान पर आया तथा दुकान में रखे सामान में तोडफ़ोड़ करने लगा। उसके मना करने पर मारपीट की। पूनमसिंह व लीलसिंह ने बीच बचाव कर छुड़ाया। नरपतसिंह को समझाकर यहां से रवाना किया। नरपतसिंह यहां से उसके घर गया और गाली गलौच करने लगा। इस दौरान पास ही सभाभवन में बैठे उसके पिता ने मना किया तो उनके साथ धक्का मुक्की की। लीलसिंह ने बीच बचाव किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
धक्का मुक्की कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित, मामला दर्ज
पोकरण. क्षेत्र के लाठी गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार गांव के अशोककुमार भील पुत्र गेम्पराराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भादरिया निवासी उम्मेदसिंह की गाड़ी चलाने का कार्य करता था। 18 अप्रेल को उसने उम्मेदसिंह से तनख्वाह के 32 हजार रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया और गालियां व जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। साथ ही धक्का मुक्की भी की। 21 अप्रेल को जब वह पोकरण में मिला और रुपए मांगे तो भी गालियां दी एवं रुपए देने से मना कर दिया। गांव के प्रेमसिंह व हुकमसिंह ने उसे रुपए दिलाने की जिम्मेवारी ली। 27 अप्रेल को वह प्रेमसिंह के घर गया तो उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और रुपए नहीं देने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पोकरण. क्षेत्र के लाठी गांव में रुपए के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति के साथ धक्का मुक्की करने व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार गांव के अशोककुमार भील पुत्र गेम्पराराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह भादरिया निवासी उम्मेदसिंह की गाड़ी चलाने का कार्य करता था। 18 अप्रेल को उसने उम्मेदसिंह से तनख्वाह के 32 हजार रुपए मांगे तो देने से मना कर दिया और गालियां व जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। साथ ही धक्का मुक्की भी की। 21 अप्रेल को जब वह पोकरण में मिला और रुपए मांगे तो भी गालियां दी एवं रुपए देने से मना कर दिया। गांव के प्रेमसिंह व हुकमसिंह ने उसे रुपए दिलाने की जिम्मेवारी ली। 27 अप्रेल को वह प्रेमसिंह के घर गया तो उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और रुपए नहीं देने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।