
मनाई ज्योतिबा फूले की जयंती
पोकरण. कस्बे के चामुंडा माता मंदिर परिसर में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती रविवार को मनाई गई। माली समाज के शिवकरण नींबली के मुख्य आतिथ्य, कानाराम की अध्यक्षता, पार्षद आईदान माली, संतोषकुमार, भाजपा नेता जुगलकिशोर व्यास, सहायक विकास अधिकारी कंवरलाल माली, लाभूराम माली, बैंक अधिकारी अशोककुमार, सैनी वल्र्ड इकोनोमिक संस्थान के जिलाध्यक्ष हंसराज सोलंकी, जगदीश सोलंकी, रावलराम, नेमीचंद, पप्पुलाल परिहार, शिवा गहलोत, श्यामलाल, तेजमाल, गजेन्द्र, किशन नींबली, रावलराम पंवार के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में फूले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। अतिथियों ने फूले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर ओमप्रकाश, नेमीचंद, राणाराम, सैनी वल्र्ड इकोनोमिक संस्थान के तहसील अध्यक्ष कैलाश माली, पुखराज गहलोत, जगदीश सहित लोग उपस्थित थे।
आसकंद्रा. गांव में स्थित रामदेव मंदिर में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गई। गांव के अशोक जयपाल ने फूले के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उपस्थित ओमाराम, हप्पुराम, डूंगरराम, गिरधारीराम, हरलाल, खेंवराराम, नारायण सहित उपस्थित लोगों ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
Published on:
12 Apr 2021 08:26 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
