
सीमावर्ती जैसलमेर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में परिवर्तन किया है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह की ओर से जारी आदेश में निजी व सरकारी स्कूलों में प्री-प्राथमिक, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं के स्कूल समय को प्रात: 7.30 से 11 बजे तक किया गया है। यह आदेश सत्रांत यानी 16 मई तक के लिए जारी किया गया है। इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक की ओर से कलक्टर से अनुरोध किया गया था। इस आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों को पूर्ववत विभागीय समयानुसार विद्यालय में उपस्थिति देनी होगी। गौरतलब है कि जैसलमेर में पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है और अधिकतम पारे ने 46 डिग्री का आंकड़ा भी छू लिया।
Updated on:
17 Apr 2025 08:39 pm
Published on:
17 Apr 2025 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
