
Video: स्वर्णनगरी में मनाई क्रिसमस ईव, रोशनी में नहाए चर्च व होटल्स
विश्व शांति, कल्याण और सत्य के रास्ते पर बढऩे की प्रेरणा देने प्रार्थना करने बड़ी संख्या में लोग रविवार शाम को जैसलमेर के अलग-अलग चर्च में पहुंचे। स्वर्णनगरी में रविवार शाम को क्रिसमस ईव की धूम होटलों व चर्चों पर नजर आई। उत्साह व उल्लास के माहौल में रात को शहर की विभिन्न होटलों का नजारा अलग ही देखने को मिला। होटलों में संचालकों ने आकर्षक सजावट व लाइटिंग की। शहर के बैकर्स के यहां क्रिसमस के मौके पर खास तौर से तैयार किए गए विभिन्न डिजाइनों वाले केक की बड़ी मांग रही। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जगमगाती स्वर्णनगरी का नजारा भी आम दिनों से जुदा नजर आया। कई प्रतिष्ठïानों में बेथलहम के तारे का प्रतीक पाइनसेरिया के पीले लाल फूल चमकीली पत्तियों से घिरे हुए सजे हुए दिखाई दिए। आकर्षण का मुख्य केन्द्र लोगों को रिझाने के लिए सजाए गए क्रिसमस ट्री रहे, जो कि मोमबतियों व रंगीन रोशनी से जगमगा रहे थे।
Published on:
24 Dec 2023 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
