
सिविल इंजीनियर ने की आत्महत्या, पांच महीने पहले हुई थी शादी
रामगढ़. रामगढ़ के निकट स्थित गैस तापीय विद्युत गृह में कार्यरत एक सिविल इंजीनियर ने गुुरुवार का ेअपने सरकारी क्वार्टर के बाथरूम में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर घटना की सूचना परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार बिजलीघर के सिविल भाग में कार्यरत कनिष्क अभियंता शुभम (26) पुत्र सुरेंद्रसिंह मीणा निवासी अलवर अपने सरकारी क्वार्टर में नवविवाहित पत्नी के साथ रहता था। इनकी शादी पांच माह पूर्व हुई थी। अभी दस दिन पूर्व शुभम अपनी पत्नी को घर छोडक़र आया था। गुरुवार सुबह जब शुभम् ड्यूटी पर नहीं आया तो साथी कार्मिकों ने फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। दोपहर लंच के समय फिर फोन किया लेकिन उसने फिर फोन नहीं उठाया। यही सोचकर साथी कार्मिक उसके क्वार्टर पहुंचे कि उसकी तबीयत खराब होगी। वहां पहुंचे तो देखा दरवाजा बंद था तो पीछे की दीवार फांद कर भीतर गए तो देखा शुभम क्वार्टर के बाथरूम में नल से लटका हुआ था। यह मंजर देख साथियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों की दी और कुछ ही देर में सभी अधिकारी व कर्मचारी क्वार्टर के आगे एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर परिजनों को सूचित किया। परिजनों के आने के बाद शव को वहां से निकाल कर अस्पताल लाया जाएगा, जहां शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
27 Jul 2023 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
