स्वर्णनगरी में सर्दी की जकडऩ तीन दिन कुछ कम होने के बाद बुधवार को एकदम से कस गई। दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई और दिनभर नाममात्र के लिए धूप खिली और बर्फीली हवाओं का दौर चलते रहने से लोग धूज गए। एक दिन में अधिकतम तापमान ने 9.2 डिग्री का गोता लगा दिया। गत मंगलवार को चटखदार धूप खिलने से शहर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया था, वह बुधवार को 17.0 डिग्री तक गिर गया। ऐसे ही रात का न्यूनतम तापमान एक रात पहले 8.4 डिग्री था, वह बीती रात को 6.8 डि. सै. रिकॉर्ड हुआ। पिछले दो दिनों से शहर में सुबह की धुंध का माहौल कतई नहीं था और अच्छी धूप खिल जाने से कंपकंपी करवाने वाली सर्दी से शहरवासियों को निजात मिल गई थी।