20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं संपन्न

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं संपन्न

less than 1 minute read
Google source verification
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं संपन्न

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं संपन्न


जैसलमेर। वन्य प्राणी सप्ताह के समापन के तौर पर राष्ट्रीय मरु उद्यान वन्यजीव जैसलमेर की ओर से करणी बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में उप वन संरक्षक कपिल चंद्रवाल और सहायक वन संरक्षक पी. बालामुरुगन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। कक्षा एक से पांच तक के वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में निर्मला, संदीप और सोनाक्षी सोलंकी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, कक्षा ६ से १२ के लिए चित्रकला प्रतियोगिता में तरुणा ने पहला, चेतना चारण ने दूसरा और मनीष पालीवाल ने तीसरा स्थान अर्जित किया। ऐसे ही कक्षा ९ से १२ तक के लिए निबंध प्रतियोगिता में तरुणा प्रथम, चेतना द्वितीय व मनीष पालीवाल तृतीय और स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा ९ से १२ तक वर्ग में नेहा सोलंकी, आरती सोलंकी और कीर्ति व्यास ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। शाला प्रधान बृजमोहन आचार्य और विभागीय स्टाफ क्षेत्रीय वन अधिकारी नखताराम, सहायक वनपाल शायरी, वनरक्षक प्रहलादसिंह बिठु, कबीराराम, खेमचंद और महिपालसिंह उज्ज्वल ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।