20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

कश्मीर के पहलगाम में आतकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

2 min read
Google source verification

कश्मीर के पहलगाम में आतकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आतंक के खिलाफ देशव्यापी एकजुटता का संदेश दिया। कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, जिला प्रभारी चिरंजीलाल वर्मा और पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने किया। मार्च शहर के गोपा चौक स्थित सोनार दुर्ग के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गांधी चौक और गुलासतला रोड से होता हुआ गांधी दर्शन परिसर तक पहुंचा। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौन मुद्रा में शामिल हुए।

इस अवसर पर उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष संकट की इस घड़ी में पूरी तरह सरकार के साथ है, लेकिन केवल बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा, ठोस कार्रवाई जरूरी है।जिला प्रभारी चिरंजीलाल वर्मा ने कहा कि जहां एक स्थान पर हजारों पर्यटक हों, वहां सुरक्षा व्यवस्था का शून्य होना सरकार के तंत्र की गंभीर विफलता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की।

पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि पहलगाम की यह त्रासदी समूचे देश के लिए चेतावनी है। अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर आतंकवाद के समूल नाश का संकल्प लेना होगा। मार्च में नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुमार खान कंधारी, ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन कुमावत, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य, मीठालाल मोहता, राधेश्याम कला, आनंद कुमार व्यास, मंडल अध्यक्ष पियूष गिरी, कानेखां मैरासी, भरत श्रीमाली, नवरंग खान कंधारी, दुर्गेश आचार्य, डॉ. रफीक कंधारी, दिलीप सिंह बरमसर, सुभान खान चानिया, नीरू भाटी, जैनाराम सत्याग्रही, प्रताप चंद दैया, प्रेम भार्गव, महेंद्र कुमार गोपा, पम्मूमल, नेमीचंद भार्गव, दिनेश हिंगड़ा, मानाराम भील, विजय भटड़, प्रदीप सिंह महेचा, वीरेंद्र मेघवाल, मंगल धोबी, चंद्र प्रकाश पुरोहित, रासिंगा राम, हैदर अली शाह, पार्षद चनणाराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।