
जैसलमेर पुलिस का यह कांस्टेबल प्रदेश में प्रथम,जानिए पूरी खबर
जैसलमेर. अंतर रेंज स्तरीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता - 2019 के इवंट की प्रतियोगिता में जैसलमेर ने अपना लोहा मनवाया। गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस अकादमी, राजस्थान जयपुर में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग के आदेशानुसार एक दक्ष टीम महेन्द्रसिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक जगदीश, सहायक उप निरीक्षक उमेदाराम, कांस्टेबल जुगताराम और कांस्टेबल भीमरावसिंह साइबर सेल और डीसीआरबी शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने प्रतियोंगिता में रेंज स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जयपुर भिजवाया गया। जयपुर में राज्य की सभी रेंजों से चयनित पुलिस टीमों ने भाग लिया तथा अनुसंधान अधिकारीयों के इवेंट में उप निरीक्षक जगदीश ने क्राइम सीन फोटोग्राफी और मेडीगो लीगल ओरल में राजस्थान लेवल पर क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कांस्टेबल भीमरावसिंह ने प्रोट्रेट प्रतियोगिता में राजस्थान लेवल पर प्रथम तथा कांस्टेबल जुगताराम ने राजस्थान लेवल पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिले के अधिकारियों व कर्मचारीयों ने प्रतियोगिता में शानदार कार्य कुशलता, तार्किक एवं नवीनतम प्रणाली का अनुसंधान में समावेश करते हुए राज्य स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में राज्य की टीम से जैसलमेर जिले के उप निरीक्षक जगदीश, कांस्टेबल भीमराव और जुगताराम भाग लेंगे। टीम के सदस्यों की जीत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्य को सराहते हुए बधाई दी है।
Published on:
10 Feb 2019 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
