17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JAISALMER NEWS- विश्व विख्यात तिलिस्मी शहर कुलधरा में ठेकेदारों ने किया यह गलत काम, इसके बाद हुआ…

हुआ ऐसा गलत काम, जिसके बाद... कुलधरा में

2 min read
Google source verification
Jaisalmer patrika

Patrika news

निजी फर्म ने लगा रखे थे अवैध तार
जैसलमेर. सरहदी जैसलमेर जिले के विश्व विख्यात तिलिस्मी शहर में ठेकेदार ने सरकारी नलकूप से विद्युत चोरी करने का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि जिले के विख्यात पर्यटन स्थल कुलधरा में जीर्णोद्धार कार्य करवा रही निजी फर्म की ओर से जलदाय विभाग की विद्युत लाइन से अवैध रूप से बिजली लिए जाने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि इस फर्मने कुलधरा में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की है।गत दिवस जलदाय विभाग के ग्रामीण उपखंड के सहायक अभियंता निरंजन मीना ने सदर पुलिस थानाधिकारी कांता सिंह के साथ पहुंचकर वहां की जा रही चोरी को पकड़ा।
लाखों की बिजली चोरी का अंदेशा
जानकारी के अनुसार कुलधरा में दिल्ली की एक फर्म की ओर से गत डेढ़ साल से जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मीना ने बताया कि कम्पनी की ओर से नियमानुसार अस्थायी विद्युत कनेक्षन नहीं लिया गया और जलदाय विभाग के कनेक्शन से अवैध रूप से तार जोडकऱ बिजली का उपभोग किया जा रहा था। अनुमानित रूप से कम्पनी की ओर से लाखों रुपए मूल्य की बिजली चोरी की गई है। मौके पर पहुंचे सदर थानाधिकारी कांता सिंह ने जलदाय विभाग के पम्प रूप में जोड़े गए अवैध कनेक्षन के तार अलग किए। इस संबंध में विभाग की तरफ से पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाईगई है। इसके अलावा डिस्कॉम से अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा जा रहा है।

IMAGE CREDIT: patrika

विद्यालय से सोलर ट्यूब लाइट सेट चोरी
जैसलमेर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनघाट में स्थापित सोलर ट्यूब लाइट सेट अज्ञात चोर चुरा ले गए।
थाना कोतवाली में विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजपाल खत्री ने इस संबंध में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत बड़ाबाग की ओर से करीब दो माह पूर्व विद्यालय में सोलर ट्यूब लाइट सेट लगाया गया था। शनिवार को मंत्रालयिक स्टाफ के विद्यालय पहुंचने पर पता चला कि सोलर प्लेट, बैटरी, ट्यूब लाइट व अन्य सामान खंभे से गायब था।