
ऑपरेशन खुलासा के तहत कोतवाली पुलिस ने बिजलीघर स्टोर से तांबा और अन्य सामान चोरी करने की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गुरुवार को जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर के स्टोर प्रभारी साजन खान निवासी गोडा पाड़ा जैसलमेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामगढ़ रोड स्थित बिजलीघर के स्टोर में 13 मार्च की मध्य रात्रि चोरों ने दीवार फांदकर घुसपैठ की और ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें से तांबा व अन्य उपकरण चुराकर ले गए। चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत और वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम में हेडकांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल धारासिंह, मोहनलाल और सुरेश कुमार को शामिल किया गया।पुलिस टीम ने सूचनाएं एकत्र करते हुए आरोपी की पहचान नरपतराम पुत्र भरूराम उर्फ भैराराम, जाति भील, निवासी भैरवा, वर्तमान में गफूर का भट्टा जैसलमेर के रूप में की। आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद उसे गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पीसी रिमांड प्राप्त कर आगे की पूछताछ की जा रही है।
Published on:
17 Apr 2025 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
