22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona in jaisalmer: इस साल जैसलमेर जिले में कोरोना का पहला शिकार, कोरोना से बुजुर्ग की मौत

Corona in jaisalmer:- इस साल जिले में कोरोना का पहला शिकार

less than 1 minute read
Google source verification
JN.1 Covid Variant in rajasthan

Corona in jaisalmer: इस साल जैसलमेर जिले में कोरोना का पहला शिकार, कोरोना से बुजुर्ग की मौत

जैसलमेर. Corona in jaisalmer: सीमांत जैसलमेर जिले में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत होने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डेढ़ा गांव निवासी बुजुर्ग लूणसिंह को गत 7 तारीख को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज की स्थिति बहुत कमजोर थी और सर्दी-जुकाम और बुखार आने पर मरीज की कोरोना की जांच करवाई गई थी। पीएमओ डॉ. जेआर पंवार ने बताया कि बुजुर्ग के परिवारजन उन्हें ज्यादा वय होने के कारण गत 9 तारीख को सुबह छुट्टी दिलाकर ले गए। इस बीच सीएमएचओ कार्यालय से अस्पताल को सूचित किया गया कि लूणसिंह की कोविड जांच पॉजिटिव आई थी और गत गुरुवार को उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि उनका अंतिम संस्कार कोरोना प्रॉटोकोल के अनुसार किया गया। गौरतलब है कि यह इस साल में कोरोना से जिले में पहली मौत है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जैसलमेर जिले में कोरोना से 143 जनों की मौतें अब तक हुई है जबकि गैरसरकारी अनुमानों के अनुसार यह संख्या कहीं अधिक है। माना जाता है कि कोरोना महामारी ने बीते वर्षों के दौरान जिले में 250 से 300 लोगों की जान लील दी। दूसरी तरफ शुक्रवार को जिले में कोरोना से एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाया गया। जानकारी के अनुसार इस वर्ष अब तक कुल 85 जने पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें से 82 रिकवर घोषित किए जा चुके हैं।