24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगोली के माध्यम से दिया कोरोना बचाव का संदेश

कोरोना जागरुकता विशेष अभियान...

less than 1 minute read
Google source verification
रंगोली के माध्यम से दिया कोरोना बचाव का संदेश

रंगोली के माध्यम से दिया कोरोना बचाव का संदेश

जैसलमेर. नगरपरिषद जैसलमेर की ओर से चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता विशेष अभियान के तहत गुरुवार को शहर में गोपा चौक व हनुमान चौराहा पर रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कोरोना में उपचार ही बचाव को लेकर रंगोली उकेरी गई एवं इन रंगोली के माध्यम से लोगों को मास्क पहननें का संदेश दिया गया। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार.बार हाथ धोने का भी संदेश दिया गया। रंगोली को लोगों ने देखा एवं इससे प्रेरणा भी ली।
आयुक्त जबरसिंह ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा कोरोना जागरूकता के संबंध में रंगोली का आयोजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी चलेगा। उन्होंने लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त हमेशा मास्क पहनने का संदेश दिया वहीं कहा कि कोरोना से स्वयं एवं परिवार को बचाने के लिए उपचारों को अवश्य ही अपनी दैनिक जीवन दिनचर्या में समाहित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग मास्क नहीं पहनें है, उन्हें भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें।