
Crime News: नकबजनी की वारदात का खुलासा, सरगना सहित तीन गिरफ्तार
जैसलमेर जिले के रामदेवरा थाना क्षेत्र में गत वर्ष दिसम्बर माह में नकबजनी की वारदात में वांछित सरगना सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 23 दिसम्बर को डूंगरसिंह पुत्र कालूसिंह निवासी कुंडलियों की ढाणी रामदेवरा ने थाना रामदेवरा में उसके रहवासी मकान में चोरों द्वारा ताला तोड़ सोने व चांदी के आभूषण व नगदी राशि चुरा ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देशानुसार और उच्चाधिकारियों की निगरानी में थानाधिकारी रामदेवरा प्रमीत चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता से मुख्य आरोपी दुर्गाराम उर्फ दुर्गेश व सुनीलसिंह को प्रोडक्शन वारंट पर केन्द्रीय कारागृह जोधपुर से प्राप्त किया व अन्य आरोपी वासुदेव को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने कई लवां, पोकरण आदि जगहों पर वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार दुर्गाराम आला दर्जे का नकबजन और फलोदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। आरोपियों से प्रकरण में चोरी सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है।
Published on:
17 Feb 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
