2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime: Video- मोहनगढ़ से पानीपत जा रहा था ट्रक, खोलकर देखा तो सब रह गए दंग

वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Crime: Video- मोहनगढ़ से पानीपत जा रहा था ट्रक, खोलकर देखा तो सब रह गए दंग

Crime: Video- मोहनगढ़ से पानीपत जा रहा था ट्रक, खोलकर देखा तो सब रह गए दंग

मोहनगढ़। नहरी क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त के दौरान सोमवार देर रात आरसीपी कॉलोनी फांटे पर लकड़ी की गिट्टियों व चारे से भरा हुए ट्रक पकड़ा। इसमें लगभग 13 टन बबूल की लकड़ी की गिट्टी व चारा पाया गया। जिसे जब्त कर हाइटेक नर्सरी िस्थत रेंज कार्यालय लाया गया। यह कार्यवाही क्षेत्रीय वन अधिकारी अरूण कुमार सोनी के निर्देश पर सहायक वनपाल राजू सिंह, रावत राम सहित होमगार्ड की टीम ने की।
रेंज इकाई द्वितीय के क्षेत्रीय वन अधिकारी अरूण कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार देर रात वन विभाग की टीम आरसीपी कॉलोनी फांटे पर गश्त कर रही थी। इस दौरान रात 12 बजे के बाद नेहड़ाई की ओर से एक ट्रक आता नजर आया। उस ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली। ट्रक में वन पट्टी से बबूल के पेड़ों को काट कर लकड़ी की गिट्टी व चारा भरा पाया गया। ट्रक चालक राजेश कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी जिला गंगानगर व खलासी कृष्ण पुत्र दिलीप सिंह से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

मामले की जांच शुरू
पूछताछ में यह सामने आया कि वहीं सरदार सतनाम सिंह के सहयोग से लकड़ी की गिट्टी व चारा ट्रक में भर कर बीकानेर के रास्ते पानीपत ले जाना था। लकड़ी का अवैध धंधा करने वाले लोग मशीनों से काटकर बड़ी-बड़ी लकडि़यों से गिट्टी व चारा बनाते हैं। जिसे ट्रकों में भर कर अन्य स्थानों पर भेजा जाता है। मामले की जांच की जा रही है।