3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिद्धांतवादी व शुचिता की राजनीति के पुरोधा व जन नेता थे दल्ला भाÓ

-श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
'सिद्धांतवादी व शुचिता की राजनीति के पुरोधा व जन नेता थे दल्ला भाÓ

'सिद्धांतवादी व शुचिता की राजनीति के पुरोधा व जन नेता थे दल्ला भाÓ

जैसलमेर. जन नेता हरि कृष्ण व्यास दल्ला भा की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार शाम व्यास बगीची में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गणमान्य लोगों ने श्रद्धा पूर्वक याद किया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस व विभिन्न समाजों व स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर समाजसेवी जन नेता का पुण्य स्मरण किया। नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने स्वर्गीय दल्ला भा की आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर व गरीब व जरूरतमंद की बुलंद आवाज थे। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने बताया कि दल्ला भा संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी, व्यवहार कुशल व राजनीतिक चेतना के प्रमुख हस्ताक्षर व आमजन की आवाज थे। भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शारदा ने बताया कि वह मेरे राजनीतिक गुरु थे। वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते थे। इस अवसर पर उनके पुत्र अशोक कुमार व्यास व सुशील कुमार व्यास ने उनसे जुड़ी यादों को साझा किया। पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सम के प्रधान तनेसिंह सोढ़ा, पुष्करणा न्यात चौधरी दिनेश श्रीपत, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष डॉ. एसके दुबे, आरएसएस के विभाग संघचालक अमृत दैया, ब्रजमोहन रामदेव, नरेंद्रसिंह बैरसियाला तथा पूर्व यूआईटी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तवर, राजेंद्र व्यास भोपत व कांग्रेस नेता उम्मेद आचार्य ने भी दल्ला भा से जुड़े संस्मरण सुनाए। चिरस्थाई बनाए रखने के लिए बनाए जाने वाले पार्क की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने के लिए नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व नगर परिषद बोर्ड का आभार जताया। मंच संचालन शिक्षाविद हरिवल्लभ बोहरा ने किया।