
दशरथसिंह को एक वर्ष में पांच अलग-अलग सरकारी नौकरियाें में सफलता
Success Story : सीमांत जैसलमेर जिले के छतांगढ़ गांव के निवासी दशरथसिंह भाटी (Dashrath singh) ने एक वर्ष में पांच अलग-अलग सरकारी नौकरियाें में सफलता हासिल की है। हाल में उनका चयन स्कूल व्याख्याता पद पर हुआ है। इनके घर में खुशी का माहौल है। निरंतर प्रयास और लगातार अभ्यास को सफलता की कुंजी मानने वाले दशरथसिंह के घर में वेसे इस साल में यह खुशी का सातवां मौका है।
इस वर्ष में उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी, पुलिस सब इंस्पेक्टर, तृतीय श्रेणी अध्यापक और वरिष्ठ अध्यापक की परीक्षाओं में चयनित होकर सफलता के एक के बाद एक अनेक सोपान तय किए हैं। इसके साथ ही इस साल में उन्होंने दो राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षाएं भी उत्तीर्ण की है।
वर्तमान में आरएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे दशरथसिंह की सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का ही है। सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत्त पिता की संतान दशरथ ने आठवीं तक की पढ़ाई छतांगढ़ गांव से ही की। उसके बाद वे बारहवीं तक बाड़मेर जिले के भिंयाड़ गांव से पढ़े।
जैसलमेर के एसबीके राजकीय महाविद्याल से स्नात्तक दशरथसिंह ने बीएड भी जैसलमेर स्थित कॉलेज से ही की। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को संदेश देते हुए बताया कि परीक्षा के दिनों में 12-15 घंटे पढ़ाई करने की बजाय प्रतिदिन नियमित अध्ययन करना ज्यादा आवश्यक है।
जिस लक्ष्य को युवा प्राप्त करना चाहता है। उस दिशा में उसे उचित मार्गदर्शन के साथ लगातार अध्ययन करते हुए आगे बढऩा चाहिए। 28 वर्षीय दशरथसिंह वर्तमान में ग्राम पंचायत सम में वीडीओ के पद पर कार्यरत हैं।
Published on:
16 Dec 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
