30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजूर की खेती: गुजरात के किसानों ने पोकरण में नवाचार से बदली तस्वीर

जैसलमेर जिले का मरुस्थलीय क्षेत्र अब उन्नत कृषि तकनीकों के जरिये समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification

लोहटा गांव में उगाए खजूर के पौधे

कृषि विज्ञान केंद्र जैसलमेर के अध्यक्ष डॉ. दशरथप्रसाद ने बताया कि गुजरात के प्रगतिशील किसान अनिल संतानी और दिलीप गोयल ने वर्ष 2012 में लोहटा गांव में खुनेजी, बरही और खलास किस्मों के करीब 1500 खजूर के पौधे लगाए। शुरुआत में 1300 पौधों से प्रति पौधा 30 से 40 किलो उपज मिली। यह उपज 40 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचकर करीब 12 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई, जिससे बमुश्किल लागत ही निकल पाई।

2018 से आया मोड़, बढ़ी आय

किसान ने 2018 में कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर प्रशिक्षण लिया और खजूर के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग व पैकिंग की तकनीकें सीखीं। इसके बाद खजूर का मूल्य संवर्धन शुरू किया गया। अब वही उपज सजीव पैकेजिंग और गुणवत्तापूर्ण प्रस्तुतिकरण के साथ बाजार में बेची जा रही है, जिससे सालाना शुद्ध आय 23 लाख रुपये तक पहुंच गई है। साथ ही पौधों के सेंपल (सकर्स) बेचकर 3 से 4 लाख रुपए अतिरिक्त आय मिल रही है।

रोजगार भी बना स्रोत

खजूर की खेती से अब स्थानीय लोगों को भी लाभ मिल रहा है। लोहटा के इस बगीचे में 10 से अधिक लोगों को स्थायी रोजगार मिला है। इसके अलावा खजूर की मांग राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी लगातार बढ़ रही है। ऑनलाइन माध्यमों से अच्छे दाम मिल रहे हैं।

खजूर का पौधा सौ वर्षों तक देता है फल

वैज्ञानिकों के अनुसार खजूर का पौधा शुरुआत में मेहनत की मांग करता है, लेकिन एक बार तैयार होने के बाद यह 100 वर्षों तक उपज देता है। जैसलमेर की जलवायु इसके लिए उपयुक्त है, इसी कारण अब अन्य राज्यों के किसान भी इस क्षेत्र में रुचि ले रहे हैं।

वैज्ञानिकों का भ्रमण

शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष डॉ. दशरथप्रसाद, वैज्ञानिक डॉ. केजी व्यास, डॉ. रामनिवास और सुनील शर्मा ने खजूर बगीचे का भ्रमण किया और खेती में अपनाए गए नवाचारों की।