जैसलमेर. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सभी ्रप्रमुख चौराहों व सर्किलों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। इसी तरह से ऐतिहासिक सोनार दुर्ग की अखे प्रोल व अन्य महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर भी लाइटिंग की गई। नगरपरिषद की ओर से सबसे प्रमुख हनुमान चौराहा पर विशेष साज-सज्जा की गई। अनेक लोगों ने रात्रिकालीन भ्रमण के समय चौराहों पर की गई लाइटिंग को निहारा और फोटोग्राफी भी की।