21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजारों बीघा भूमि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम बहाल करवाने का आरोप

-प्रतिनिधि मंडल ने सांैपा ज्ञापन

less than 1 minute read
Google source verification
हजारों बीघा भूमि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम बहाल करवाने का आरोप

हजारों बीघा भूमि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम बहाल करवाने का आरोप

जैसलमेर. उपखंड मुख्यालय फतेहगढ़ के ग्राम लक्ष्मणसर, छोडिय़ा, कोडिय़ासर के विभिन्न खसरों पर कथित तौर पर हजारों बीघा भूमि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम बहाल करवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पूर्व में ैंसैकड़ों घर व ढाणियां आबाद है। स्कूल व एक दूसरे गांव जाने के रास्ते अवरूद्ध कर कर दिए हैं। मौके पर किसानों के खेत खलिहान पिढिय़ाती समरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि धन बल से उक्त गांवों के आस पास की हजारों बीघा राजकीय जमीन अपने नाम दर्ज करवा ली है। अब गांव वालों की सांसे अटकी हुई है। उन्होंने बताया कि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। कलकटर को ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में हड़वंतसिंह, जेठूसिंह, दानसिंह, धूड़सिंह, रिड़मलसिंह, आइदानसिंह, मोकमसिंह, धनसिंह, मोतीसिंह, प्रयागसिंह, देरावरसिंह, कमलसिंह, शिवादानसिंह, हाथीसिंह, शैतानसिंह, देवीसिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण रहे उपस्थित।