
हजारों बीघा भूमि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम बहाल करवाने का आरोप
जैसलमेर. उपखंड मुख्यालय फतेहगढ़ के ग्राम लक्ष्मणसर, छोडिय़ा, कोडिय़ासर के विभिन्न खसरों पर कथित तौर पर हजारों बीघा भूमि कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने नाम बहाल करवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिला और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि पूर्व में ैंसैकड़ों घर व ढाणियां आबाद है। स्कूल व एक दूसरे गांव जाने के रास्ते अवरूद्ध कर कर दिए हैं। मौके पर किसानों के खेत खलिहान पिढिय़ाती समरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि धन बल से उक्त गांवों के आस पास की हजारों बीघा राजकीय जमीन अपने नाम दर्ज करवा ली है। अब गांव वालों की सांसे अटकी हुई है। उन्होंने बताया कि समय रहते प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो ग्रामीणों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ेगा। कलकटर को ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में हड़वंतसिंह, जेठूसिंह, दानसिंह, धूड़सिंह, रिड़मलसिंह, आइदानसिंह, मोकमसिंह, धनसिंह, मोतीसिंह, प्रयागसिंह, देरावरसिंह, कमलसिंह, शिवादानसिंह, हाथीसिंह, शैतानसिंह, देवीसिंह सहित सैंकड़ों ग्रामीण रहे उपस्थित।
Published on:
08 Aug 2023 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
