script

लंबी दूरी की रेलों से जोडऩे की मांग

locationजैसलमेरPublished: Aug 05, 2021 10:18:17 am

Submitted by:

Deepak Vyas

लंबी दूरी की रेलों से जोडऩे की मांग

लंबी दूरी की रेलों से जोडऩे की मांग

लंबी दूरी की रेलों से जोडऩे की मांग

पोकरण. रेलवे उपयोगकर्ता कमेटी के सदस्यों ने जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक से मुलाकात कर पोकरण को लंबी दूरी की रेलों से जोडऩे की मांग की। कमेटी के सदस्य जुगलकिशोर व्यास, प्रकाश, ओमप्रकाश शर्मा, वीरेन्द्रकुमार मेवाड़ा, महेशगिरी, मनीष शर्मा ने जोधपुर जाकर मंडल रेल प्रबंधक गीता पांडेय, रेलवे ऑपरेटिव के वरिष्ठ अधिकारी अजीत मीणा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पोकरण रेलवे स्टेशन के लिए रामदेवरा से सीधे कैलाश टैकरी होते हुए पांच किमी नई रेल लाइन स्वीकृत की गई थी, ताकि लम्बी दूरी की रेलें रामदेवरा से सीधे पोकरण व यहां से जैसलमेर जा सके तथा अतिरिक्त समय नहीं लगे, लेकिन यह कार्य स्वीकृति के दो वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कार्य की स्वीकृति से संबंधित सभी आदेश अधिकारियों को सुपुर्द किए। जिस पर अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को बुलाकर बातचीत की और कार्य से संबंधित जानकारियां ली। साथ ही सदस्यों को स्वीकृत हुए इस कार्य से संबंधित कार्रवाई शीघ्र करने व आगामी दिनों में पोकरण का दौरा करने का भरोसा दिलाया। इसी प्रकार कमेटी के सदस्यों ने बताया कि पोकरण रेलवे स्टेशन से दो रेलें शाम साढ़े चार बजे व पांच बजे एक साथ चलती है। जिससे यात्रियों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने एक रेल सुबह व एक रेल शाम के समय संचालित करने की मांग की है। इसी तरह सदस्यों ने वर्षों पूर्व पोकरण से बाड़मेर कवास वाया फलसूण्ड स्वीकृत रेलवे लाइन के कार्य के संबंध में भी कार्रवाई करने की मांग की।

ट्रेंडिंग वीडियो