
जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
पोकरण. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा हाथरस में हुई घटना को लेकर रोष जताते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बासिदखां मेहर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल से एक जुलूस निकाला, जो स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में गत दिनों अनुसूचित जाति समाज की एक बालिका के साथ कुछ युवकों की ओर से मानवता को शर्मसार करने की घटना को अंजाम दिया गया। चार युवकों ने पहले गैंगरेप किया तथा उसकी जीभ काट दी और बर्बरतापूर्ण मारपीट की। जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने फास्ट ट्रैक कॉर्ट में सुनवाई कर आरोपियों को जल्द सजा सुनाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने, 50 लाख रुपए का आर्थिक सहायता दिलाने, पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने, उत्तरप्रदेश में बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने की मांग की है।
Published on:
02 Oct 2020 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
