12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपसरपंच के पति ने लगाया फंदा, मौत

मोहनगढ कस्बे की आरसीपी कॉलोनी के पास बबूल के पेड़ से रस्सी से फंदा लगाकर ग्राम पंचायत मोहनगढ की उपसरपंच के पति ने आत्महत्या कर ली। सुबह जीवनराम (35) पुत्र मुल्तानाराम मेघवाल निवासी मोहनगढ का शव पेड़ पर झूलता राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
jaisalmer

मोहनगढ कस्बे की आरसीपी कॉलोनी के पास बबूल के पेड़ से रस्सी से फंदा लगाकर ग्राम पंचायत मोहनगढ की उपसरपंच के पति ने आत्महत्या कर ली। सुबह जीवनराम (35) पुत्र मुल्तानाराम मेघवाल निवासी मोहनगढ का शव पेड़ पर झूलता राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस थानाधिकारी प्रेमप्रकाश मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे, वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों को दोपहर में परिजन मौके पर पहुंचे, जहां उनकी मौजूदगी में शव उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम करवाने व आवश्यक कागजी कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। मर्ग दर्ज कर पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहनगढ की उपसरपंच का पति विद्युत निगम की एफआरटी टीम के मेनेजमेंट का कार्य देखता था। सोमवार की रात्रि में बाईक लेकर घर से निकला था। उसके बाद रात्रि में बाइक को आरसीपी कॉलोनी के गेट के सामने िस्थत दुकान पर खड़ा कर दिया, वहीं बाइक की चाबी भी दुकानदार को दी। उसके बाद वहां से चला गया। आशंका जताई जा रही है कि सोमवार देर रात को उसने फंदा लगाया। आत्महत्या के कारणों का पत्ता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।