जैसलमेर. धोरों के बीच नगरी में रेगिस्तानी जहाज ऊंट के रोमांच और साहस भरे करतब ने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया, वहीं वायु सैनिकों के पराक्रम और कलात्मक शौर्य प्रदर्शन को देखकर आंखे पलक झपकाना भूल गई। इस बीच लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अनूठा समां बांध दिया। मौका था देश-दुनिया भर में मशहूर मरु महोत्सव के चार दिवसीय आयोजनों के तीसरे दिन शनिवार को डेडानसर मैदान में आयोजित आकर्षक कार्यक्रमों व रोचक प्रतिस्पद्धाओं का। रेगिस्तान के जहाज ऊंटों से जुड़ी कई स्पद्धाओं ने हजारों दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं रोमांच और साहस भरे करतबों से परिचय कराया।