काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम व जैसलमेर.रामनगर.जैसलमेर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन
जैसलमेर. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एवं जैसलमेर-रामनगर-जैसलमेर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।

जैसलमेर. रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एवं जैसलमेर-रामनगर-जैसलमेर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार गाड़ी संख्या 05014, काठगोदाम.जैसलमेर स्पेशल एवं गाडी संख्या 05314, रामनगर-जैसलमेर लिंक स्पेशल रेलसेवा अब प्रतिदिन 28 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक काठगोदाम-रामनगर से 8:35 से 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 10:15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05013, जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 05313, जैसलमेर-रामनगर लिंक स्पेशल रेलसेवा प्रतिदिन 30 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक जैसलमेर से 02:55 बजे रवाना होकर अगले दिन 04:55 बजे काठगोदाम सुबह 4:15 बजे रामनगर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में हल्द्वानी, लालकुआं जं., रूद्रपुर सिटी, बिलासपुर, रामपुर, एमुरादाबाद, हापुड, गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुडगांव, पटौडी रोड, रेवाडी, बावल, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़, अजमेर ब्यावर, मारवाड जं., पाली मारवाड़, भगत की कोठी, जोधपुर, राई का बाग, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस दौरन रामनगर.जैसलमेर.रामनगर लिंक स्पेशल एक्सप्रेस जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर स्पेशल एक्सप्रेस के साथ ही लिंक होकर आएगी एवं मुरादाबाद से अलग होकर रामनगर के लिए संचालित होगी। इन रेलसेवाओं में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बे होंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Jaisalmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज