
Holi special: फाल्गुनी दूज को रामदेवरा में समाधि के दर्शनार्थ उमड़े हजारों श्रद्धालु
Holi special: रामदेवरा क्षेत्र में मंगलवार को शुक्ल पक्ष की फाल्गुनी दूज को कस्बे में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनार्थ हजारों श्रद्धालु उमड़े। दूज के अवसर पर देश भर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे। जिसके चलते पूरे दिन कस्बे में श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी रही। बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन के लिए मंगलवार को फाल्गुन के शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दूज के अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। दूज पर सुबह से ही समाधिस्थल परिसर के आगे लंबी कतारें लग गई थी और समाधिस्थल के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने परिसर में प्रवेश किया। इस दौरान सम्पूर्ण परिसर बाबा रामदेव के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर पुजारियों ने ब्रह्म मुहूर्त में बाबा रामदेव की समाधि पर दूध, दही, घी, शहद से अभिषेक किया। समाधि पर चादर चढ़ाने के बाद मंगला आरती की गई। श्रद्धालुओ ने बाबा रामदेव से देश मे अमन, चैन और खुशहाली की कामना की। इसके बाद सुबह आठ बजे बाबा रामदेव की भोग लगाकर आरती की गई । इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बाबा की समाधि पर स्वर्ण मुकुट प्रतिस्थापित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित देशभर से आए श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश खुशहाली की कामना की।
बाजार में जमकर हुई बिक्री
शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर कस्बे के बाजार में आए हुए यात्रियों ने जमकर खरीददारी की। जिससे दिनभर बाजारों में रौनक छाई रही। यात्रियों ने चुड़ी, कंठी-माला, सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानों पर जमकर खरीददारी की। जिसके कारण दुकानदारों के चेहरे खिले हुए दिखे।
Published on:
12 Mar 2024 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
