
निदेशक ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
पोकरण. प्रसार शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉॅ.सुभाष चौधरी ने कृषि विज्ञान केन्द्र का बुधवार को निरीक्षण किया। निदेशक डॉ.चौधरी ने केन्द्र की ओर से संचालित कार्यों एवं इकाइयों का निरीक्षण कर केन्द्र की गुणवत्ता सुधार के लिए कृषि वैज्ञानिकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वैज्ञानिकों को किसानोंं के हित में काम करने की बात कही। उन्होंने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग आदि के समन्वय से जिले में मूल्यांकन आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरुकता अभियान आयोजित कर किसानों को जानकारी उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि, बागवानी, डेयरी, मशरूम उत्पादन, क्षेत्र अनुकूल हरा चारा व अन्य क्षेत्रों में किसानों को सफल बनाने को कहा। उन्होंने बताया कि जब वैज्ञानिक किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे, तभी केन्द्र का उद्देश्य पूरा होगा। उन्होंने सुनीलकुमार शर्मा, डॉ.चारू शर्मा, डॉ.रामनिवास व डॉ.बबलू शर्मा के साथ बैठक कर किसानों को प्रशिक्षण, गतिविधियों, किसान गोष्ठी, प्रदर्शन, प्रक्षेत्र परीक्षण आदि के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत करवाने व उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के निर्देश दिए।
Published on:
18 Aug 2021 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
