19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बूथों को विजय बनाने का लें संकल्प, एकजुट होकर करें कार्य

- बूथ विजय संकल्प सम्मेलन को लेकर की चर्चा

2 min read
Google source verification
बूथों को विजय बनाने का लें संकल्प, एकजुट होकर करें कार्य

बूथों को विजय बनाने का लें संकल्प, एकजुट होकर करें कार्य

पोकरण. कस्बे में आगामी 21 अगस्त सोमवार को भाजपा की ओर से आयोजित होने वाले बूथ विजय संकल्प सम्मेलन को लेकर शुक्रवार को सैन धर्मशाला में आयोजित की गई। इसमें सम्मेलन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द की गई। सांकड़ा मंडल महामंत्री मेघसिंह जैमला ने बताया कि 21 अगस्त को व्यासों की बगेची में बूथ विजय संकल्प सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर-पोकरण सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए सम्मेलन के प्रभारी व पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब बूथ स्तर पर कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे, तभी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा मजबूत हो सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आमजन परेशान है और अब जनता ने सत्ता परिवर्तन का मानस बना लिया है। इसीलिए भाजपा के कार्यक्रमों में जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अब 21 अगस्त को कस्बे के व्यासों की बगेची में बूथ विजय संकल्प सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता से इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने, संगठन को मजबूत बनाने, बूथ स्तर से विजय का शंखनाद करने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं को सुपुर्द की जिम्मेवारियां
सम्मेलन के सहप्रभारी व जिला मंत्री मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि 21 अगस्त को व्यासों की बगेची में सम्मेलन के दौरान विधानसभा क्षेत्र के भाजपा से निर्वाचित जनप्रतिनिधि, बूथ, मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केन्द्रों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। जिसकी तैयारियों, व्यवस्थाओं, प्रचार प्रसार आदि को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सुपुर्द की गई है। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवतसिंह तंवर ने भी अपने विचार रखे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष नाथूराम विश्नोई, नारायणसिंह तंवर, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा पोकरण नगर, उम्मेदसिंह भाटी रामदेवरा, हनुमानसिंह सांकड़ा, भरत रतनू पोकरण ग्रामीण, जूंझारसिंह लूणा, संतोष पालीवाल, श्रवण पूनिया, रविन्द्र विश्नोई, खेताराम ओढ़ाणिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।