24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीवित बम की थी आशंका, संदिग्ध वस्तु का निस्तारण, मिली राहत

- जीवित बम की थी आशंका, कांस्टेबल का अभिनंदन

2 min read
Google source verification
जीवित बम की थी आशंका, संदिग्ध वस्तु का निस्तारण, मिली राहत

जीवित बम की थी आशंका, संदिग्ध वस्तु का निस्तारण, मिली राहत

लाठी. क्षेत्र के रतन की बस्सी गांव के पास खेत में मिली बमनुमा वस्तु की जांच के लिए 22वें दिन सोमवार की देर शाम सेना का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने जांच कर उस वस्तु का निस्तारण किया। जिससे ग्रामीणों व किसानों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि रतन की बस्सी गांव में एक खेत के पास गत 27 अगस्त को बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिली थी। जिस पर किसानों व ग्रामीणों ने लाठी पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी बगङुराम विश्नोई ने मौका मुआयना कर कांस्टेबल नैनाराम को एहतियात के तौर पर यहां तैनात कर दिया, ताकि कोई व्यक्ति नजदीक नहीं जाए और कोई हादसा नहीं हो। किसानों ने बताया कि संदिग्ध वस्तु के जीवित बम होने की आशंका के चलते भय व दहशत का माहौल बना हुआ था। पुलिस की ओर से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने एवं सेना को सूचित करने के बाद भी बम निरोधक दस्ता नहीं पहुंचा। जिसके कारण गत 22 दिनों से परेशानी हो रही थी।
पत्रिका की खबर के बाद किया निस्तारण
गत 27 अगस्त को बमनुमा वस्तु मिलने पर पत्रिका में समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद निस्तारण नहीं होने पर समय-समय पर खबरें प्रकाशित की गई। इसके बाद सोमवार को ही '22 दिन बाद भी नहीं पहुंचा बम निरोधक दस्ताÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। जिसके बाद प्रशासन की ओर से सेना को सूचित कर संदिग्ध वस्तु का शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। सोमवार को शाम ही सेना का बम निरोधक दस्ता रतन की बस्सी गांव में खेत के पास मौके पर पहुंचा। थानाधिकारी बगङुराम, हेड कांस्टेबल अर्जुनराम विश्नोई, कांस्टेबल राजकुमार चौधरी, पदमसिंह भाटी की उपस्थिति में सेना के बम निरोधक दस्ते ने करीब एक घंटे में संदिग्ध वस्तु का निस्तारण किया। निस्तारण होने के बाद ग्रामीणों व किसानों ने राहत की सांस ली।
कांस्टेबल का किया अभिनंदन
बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद यहां कांस्टेबल नैनाराम को तैनात किया गया था। लगातार 22 दिन तक चौबीसों घंटे पूरी इमानदारी व मुस्तैदी के साथ ड्यूटी देने पर गांव के उपसरपंच खंगारसिंह भाटी, दीनाराम मेघवाल, राजूराम, मदनसिंह भाटी आदि ने मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया।